जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के खऱखाई पुल के पास हिंदूपीठ में भागवान शिव की प्रतिमा को हटाने लेकर लेकर मंदिर प्रबंधन और टाटा स्टील (UISL) आमने –सामने हो गए है। वही हिंदू पीठ के समर्थन में काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के अलावे राजनितीक पार्टियों के स्थानिय लोग भी पहुंच गए। वही स्थिती बिगड़ता देख जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच गए है। इधर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनातगी कर दी गई है।वही फिलहाल दोनो के बीच वार्ता चल रही हैं।
बताया जाता हैं कि हिंदूं पीठ के बगल में एक शिवलिंग है। इस शिवलिंग को हटाने के लिए TUSIL की टीम वहा पहुंची। इस बात की जानकारी जैसे हिंदू पीठ के लोगो मिली तो काफी संख्या वे अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। और यही मामला बढ़ गया।
मंदिर के नाम पर जगह घेरा जा रहा है – TUSIL
टाटा स्टील (UISL) का कहना है कि इन्हें मंदिर को लेकर पहले ही काफी जगह दी चुकी है। लेकिन फिर भी इनलोगो के द्रारा मंदिर के नाम पर जगह को घेरा जा रहा है।
कौन –कौन पदाधिकारी पहुंचे घटनास्थल
वही प्रशासनिक अधिकारी पहुंचने वालो एसडीएम(धालभूम) पीयूष कुमार सिन्हा,डीएसपी (सीसीआर) अनिमेष गुप्ता,बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित टाटास्टील (UISL) पदाधिकारी मौजूद है।
हिंदु पीठ के समर्थन में भी ऐ लोग पहुंचे
वही इस मामले को बढ़ता देख शहर के कई राजनितीक ,धार्मिक के साथ-साथ , समाजिक संगठन के लोग हिंदु पीठ पहुंचे। हिंदु पीठ पहुंचाने वालों में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, क्षत्रिय महासंध के अध्यक्ष शंभू सिंह.आजसू नेता चन्द्रगुप्त सिंह,जिला परिषद कविता परमार सहित कईलोग पहुंचे है।