चाईबासा।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 और 24 जनवरी को चाईबासा में होंगे और उनके साथ पूरा सरकारी महकमा यहां मौजूद रहेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की पूरी टीम पूरी व्यवस्था को मुकम्मल बनाने में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम चाईबासा में है। इस दौरान वह किसी भी विभाग का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उपायुक्त अनन्य मित्तल पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, एसडीओ शशींद्र कुमार बड़ाईक, एसडीपीओ दिलीप खलखो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ आज पूरे शहर का भ्रमण किया।
सड़कों, बिजली के खंभों, साफ सफाई और अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को देखा और संबंधित पदाधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि बिजली विभाग को जितने भी बिजली के खंभे झुके हुए हैं या टूट चुके हैं उन्हें ठीक करने और वन विभाग को सड़क किनारे के पेड़ों को आवश्यकता के अनुसार छटाई करने को कहा गया है। अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण और अनावश्यक होर्डिंग और फ्लेक्स को हटाने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया है।