जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड क्षेत्र मे चल रहे केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं क्षेत्रीय स्तर पर आवश्यक अनुसमर्थन सुनिश्चित करने के लिए गठित राज्य ग्रामीण विकास अनुसमर्थन मिशन के अरूण कुमार सिंह (संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार) के नेतृत्व में राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय दल गुरुवार को पोटका पहुंची। इस दौरान टीम ने सानग्राम, डोमजुड़ी एवं जानमडीह पंचायत का दौरा किया। इस दौरान ग्राम स्तर में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा, जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित योजनाओं को देखा। सानग्राम पंचायत मे पीएमएवाई (जी) एवं बाबा साहेब आवेंडकर आवास योजना की स्थिति देखकर संतुष्टी जाहिर किया। मनरेगा के तहत चल रहे दीदी बाड़ी योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी का निरीक्षण किया, डोमजुड़ी मे मनरेगा के तहत निर्माणाधीन तालाब निर्माण कार्य की भी जांच की। जानमडीह पंचायत मे आवास योजना के शिकायत को लेकर मझगांव पहुचे, जहां आवास की शिकायत की जांच किये, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव अरूण कुमार सिंह, प्रशाखा प्रदाधिकारी (ग्रामीण विकास विभाग) मोदस्सर ईमाम, पीएमएवाई (जी) के राज्य समन्वयक कुणाल किशोर सिन्हा, पीओ शीतल तिर्की, एपीओ अखिलेश कुमार, जिला समन्वयक सुमंत मिश्रा, जिला समन्वयक आदर्श ग्राम विकास कुमार सिंह, बीपीआरओ अख्तर हुसैन, बीपीएम (जेएसएलपीएस) मंटू कुमार मुंडा, मुखिया अभिषेक सरदार, बीपीओ अभिषेक साहा, मंगल महतो, सहायक अभियंता अरविंद हेंब्रोम आदि शामिल थे।