जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के उपायुक्त ने जमशेदपुर शहर के 10 (दस) हाट बाजार (सैरात) अंतर्गत कंपनी बिल्ट शॉप / कियोस्क / स्टॉल से कलेक्शन की गई राशि व्याज सहित सरकारी खाते में जमा करने को लेकर चीफ कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील लि. जमशेदपुर को पत्र लिखा गया है । पत्र में कहा गया है कि हेड, लैण्ड एण्ड मार्केटस्, टाटा स्टील लि. जमशेदपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 1997-98 से 2021-22 तक कलेक्शन की गई राशि की सूची उपलब्ध करायी गई है। उक्त सूची में उल्लेखित राशि का सत्यापन जिला लेखा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर एवं अंचल अधिकारी, जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। टाटा स्टील लिए द्वारा कलेक्शन की गई राशि पर 13% की दर से व्याज की गणना की गई है जिसकी कुल राशि 176,676,246.52 रू. है जिसमें 65,629,414.00 रू. (वसूली की गई राशि) तथा 111,046,832.52 रू. (ब्याज की राशि) सम्मिलित है ।
पत्र में वित्तीय वर्ष 1997-98 से 2021-22 तक टाटा स्टील कंपनी द्वारा कलेक्शन की गई राशि व्याज सहित दिनांक 31.03.2023 के पूर्व कोषागार में चालान के माध्यम से सरकारी खाते में जमा करते हुए जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त को अवगत कराने की बात कही गई है ।