जमशेदपुर। 21 जनवरी
1टाटा स्टील जमशेदपुर शहर के 10 हाट बाजार(सैरात) में 23 साल की कलेक्शन की गई राशि ब्याज सहित कोषागार में जमा करे
जमशेदपुर।
उपायुक्त ने जमशेदपुर शहर के 10 (दस) हाट बाजार (सैरात) अंतर्गत कंपनी बिल्ट शॉप / कियोस्क / स्टॉल से कलेक्शन की गई राशि व्याज सहित सरकारी खाते में जमा करने को लेकर चीफ कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील लि. जमशेदपुर को पत्र लिखा गया है । पत्र में कहा गया है कि हेड, लैण्ड एण्ड मार्केटस्, टाटा स्टील लि. जमशेदपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 1997-98 से 2021-22 तक कलेक्शन की गई राशि की सूची उपलब्ध करायी गई है। उक्त सूची में उल्लेखित राशि का सत्यापन जिला लेखा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर एवं अंचल अधिकारी, जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। टाटा स्टील लिए द्वारा कलेक्शन की गई राशि पर 13% की दर से व्याज की गणना की गई है जिसकी कुल राशि 176,676,246.52 रू. है जिसमें 65,629,414.00 रू. (वसूली की गई राशि) तथा 111,046,832.52 रू. (ब्याज की राशि) सम्मिलित है ।
- लाफार्ज प्लांट की लीज रेंट 744 करोड़ करे जमा, जिला प्रशासन ने टाटा स्टील को लिखा पत्र
जमशेदपुर
उपायुक्त द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत मौजा-जोजोबेड़ा में अवस्थित भूमि का मेसर्स लाफार्ज इंडिया लि. (वर्तमान NUvoco) के द्वारा उपयोग किये जाने हेतु राशि के भुगतान के संबंध में चीफ कॉर्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन टाटा स्टील लि. जमशेदपुर को पत्र लिखा गया है । पत्र में सरकार के संयुक्त सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, रांची द्वरा दिये गये निर्देश के आलोक में मेसर्स लाफार्ज इंडिया लि. (वर्तमान NUVOCO) द्वारा उपयोग की जा रही कुल- 129.705 एकड़ भूमि के संबंध में वर्ष 1997 के भूमि की मूल्यांकन सूची के अनुसार वित्तीय वर्ष – 1999-2000 से वर्ष 2021-22 तक के लिए कुल 23 वर्षों के लिए लीज रेन्ट की गणना कॉमर्शियल प्रयोजन हेतु किये जाने पर कुल राशि- (लगान + सेस + सलामी + Interest ) 744,70,38,516.00 रू० का आंकलन किया गया एवं भुगतान हेतु यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
- एसएसपी देर सड़क पर उतरे सड़क पर
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी देर रात शहर के सड़को पर निकले। इस दौरान कई थाना क्षेत्र में रात 11 बजे से एक बजे तक विभिन्न क्षेत्रों नें एंटी क्राइम चेंकिग की। इस दौरान सड़क पर घूम रहे लोगो को रोक कर पुछताछ की । वही शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार सोनारी थान भी पहुंचे और लंबित केसो की समीक्षा की । उधर दुसरी ओर एसएसपी ने 22 को नक्सली बंदी को लेकर सभी थाना को अलर्ट किया हैं।
4 .बारीडीह बाजार में लगी आग
जमशेदपुर।
बारीडीह बाजार स्थित मां न्यू कलेक्शन कपड़े की दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लग गई।वही इसकी सुचना स्थानिय लोगो ने सिदगोड़ा थाना के साथ-साथ अग्निशामक विभाग को दी। वही घटना की सुचना पर एसपी (सिटी) भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। वही काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया । आशंका व्यक्त की जा रही है आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।
5 .सड़क हादसे मे घायल हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष के भाई का निधन
जमशेदपुर।
सिदगोड़ा में सड़क हादसा में घायल हुए हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के भाई रंजन कुमार सिंह शुक्रवार को कोलकोत्ता के ओपोल अस्पताल में निधन हो गया। ट्रांसपोर्टर रंजन सिह बीते दिनो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।
- होमगार्ड जवान की मौत
जमशेदपुर।
एमजीएम अस्पताल में इलाजरत होमगार्ड जवान सुधीर कुमार(50) की गुरुवार की रात निधन हो गया। शुक्रवार को उन्हें होमगार्ड कार्यालय में शव को सलामी दी गई।
- कुष्ठ आश्रमों में आयोजित किए जा रहे विशेष शिविर, आधार, पेंशन, स्वास्थ्य जांच आदि का दिया जा रहा लाभ
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला के 6 कुष्ठ आश्रमों में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ साथ पेंशन, राशन, नया आधार बनाने या आधार कार्ड में सुधार करने की कार्रवाई की जा रही है । 6 स्थलों पर आयोजित कैम्प से जिले के कुल 18 कुष्ठ आश्रमों में निवास कर रहे लोगों को लाभान्वित किया जा रहा ।
- मानगो में कार्यपालक पदाधिकारी साफ सफाई के लेकर मानगो चौक एवं डिमना रोड का निरीक्षण किया
जमशेदपुर।
मानगो चौक स्थित शौचालय के पास के वेंडर मार्केट में मछली दुकान लगाने वाले एवं एंड दुकानदारों को साफ सफाई रखने एवं पानी नहीं गिराने का दिया निर्देश
कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने साफ-सफाई कार्यों का निरीक्षण मानगो चौक एवं डिमना रोड में किया। साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने गंदगी करने एवं गंदा पानी सड़क में बहाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को फटकार लगाते हुए साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की मछली दुकानदार को दूसरे जगह शिफ्ट करवाया जाए उन्होंने कहा गंदगी फैलाने वाले फुटपाथ विक्रेता एवं दुकानदारों को जुर्माना वसूला जाएगा एवं कार्रवाई किया जाएगा।
- मानगो में चला ट्रेड लाइसेंस जांच अभियान
जमशेदपुर।
मानगो नगर निगम क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस अभियान जांच अभियान चलाया गया इस क्रम में nh-33 में अवस्थित इरफान बॉडीबिल्डर, क्लासिक ऑटो वर्क्स, झारखंड ऑटोमोबाइल सर्विस इत्यादि दुकानों प्रतिष्ठानों में जांच किया गया और ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले दुकानदारों से कुल मिलाकर ₹10000 जुर्माना वसूला गया।
- नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
जमशेदपुर।
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। जिन छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 (JNVST 2023) में शामिल होना है उनके परिजन आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगी। प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाली है। इस सम्बंध में उपायुक्त, श्रीमती विजया जाधव द्वारा इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार तथा उनके परिजनों से इस अवसर का लाभ उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में परीक्षा में बैठने की अपील की गई है