जमशेदपुर : बारीगोड़ा में डिस्पोजल प्लांट के विरोध में बारीगोड़ा के 12 मौजा के माझी बाबाओं ने ग्रामसभा करके इसका विरोध किया और कहा कि किसी भी कीमत पर इसे नहीं बनने दिया जाएगा। ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि इस सरकारी जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र प्रस्तावित है। इसका वे विरोध नहीं करेंगे।
मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा
माझी बाबाओं की ग्रामसभा में सभी ने स्थानीय मुखिया के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। ग्रामसभा में सभी ने कहा कि मुखिया की ओर से जबरन बगैर ग्रामीणों के सहमति के ही डिस्पोजल प्लांट बनवाने का काम किया जा रहा है।
ग्रामसभा में ये थे मौजूद
बारीगोड़ा डुंगरी टोला धोरोम अखाड़ा में हुए ग्रामसभा में मुख्य रूप से राजदोहा गांव के माझी बाबा युवराज टुडू, सरजामदा साझे टोला के माझी बाबा सुशील मुर्मू, भुगलू सोरेन, बारीगोड़ा माझी बाबा रमेश मुर्मू, जाकता टोला के माझी लेदेम मुर्मू, शंकरपुर के माझी बाबा चेतन किस्कू, छोलागोड़ा के माझी बाबा लखन मुर्मू, पुराना बस्ती के बाबा भरत मुर्मू, पुराना बस्ती के मानकी बाबा बैंडे बारजो, सिलाई बानरा, बाबूलाल गागराई समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।