जमशेदपुर।
शहर के गोविंदपुर सहारा ड्रीम नेस्ट हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी के मेन गेट का ताला शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार की पहल पर तोड़ दिया गया है. सोसायटी के लोगों ने शुक्रवार की इसकी लिखित शिकायत एसएसपी से की थी. इसके बाद ही इस दिशा में पहल की गयी. इसके लिये विधिवत मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी थी. इस बीच गोविंदपुर पुलिस भी बड़ी संख्या में मौजूद थी. सहारा ड्रीम नेस्ट हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी के लोगों ने मेन गेट पर ताला लगाने का आरोप विधायक रामदास सोरेन पर लगाया था. इसको लेकर सोसासयटी के लोग 19 जनवरी को पहले गोविंदपुर थाने पर जाकर घटना की लिखित शिकायत की थी. सोसायटी के लोगों ने कहा कि मेन गेट पर ताला लगाने के साथ-साथ सोसायटी की बिजली और पानी की कनेक्शन को भी कटवा दिया गया था. 19 जनवरी से वे दोनों समस्याओं से जूझ रहे थे. अब जबकि सोसायटी के मेन गेट का ताला खुल गया है तो लोगों को राहत मिलने लगी है.