जमशेदपुऱ।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को स्पष्टीकरण किया गया है । स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के भीतर देना है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है। एक अन्य मामले में अंचल अधिकारी गुड़ांबादा को भी स्पष्टीकरण करते हुए 24 घंटे के भीतर जबाव समर्पित करने का आदेश दिया गया है । गौरतलब है कि 21.01.2023 को उपायुक्त द्वारा अंचल स्तर पर निर्गत होने वाले जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र के निष्पादन की समीक्षा की गयी जिसमें अंचल अधिकारी गुड़ाबांदा शामिल नहीं हुए । उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला द्वारा अंचल कार्यालय में जाकर जांच किया गया तो वहां भी अंचल अधिकारी अनुपस्थित पाये गए । प्रखंड मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की सूचना मात्र प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को SMS के माध्यम से दी गई तथा पटना में होने की बात बताई गई। विदित हो कि राजस्व संबंधी मामलों के निष्पादन में अंचल अधिकारी के खराब प्रदर्शन तथा पूर्व में भी अपने दायित्यों का निर्वहन भी सही प्रकार से नहीं करने, प्रखंड मुख्यालय से गायब करने की शिकायत प्राप्त होती रही है, उक्त को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है।