जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज के परिजन रिश्तेदार एवं टेंडर को अल फतह क्लब के फाउंडर मेंबर मोहम्मद शब्बीर की याद में पांच सौ लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया. संस्था के सलीम रजा खान, नसीम रजा खान, मोहम्मद रिजवान, इरफान शब्बीर एवं अरबाज शब्बीर ने अपने हाथों से भोजना बांटा. सलीम रजा खान उर्फ गुल्लू ने बताया के मोहम्मद शब्बीर को जरूरतमंदों को सहायता करना बहुत पसंद था और आज ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के साथ जुड़ कर इस कार्य को करने में उन्हें बहुत ही गर्व महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा योगदान है. ट्रस्ट शहर की जानी मानी संस्था है जो आम नागरिकों के बीच रह कर उनके लिए राहत का कार्य करती है. मौके पर अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के रिटायर्ड सैयद आसिफ अख्तर भी मौजूद थे. इस आयोजन में ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अय्यूब अली शाहिद परवेज, समाजसेवी अनिल मंडल, ताहिर हुसैन, मासूम खान एवं अन्य लोग मौजूद थे.