जमशेदपुर : गणतंत्रता दिवस पर इस साल 26 जनवरी को प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। पूरा समारोह ही सादा होगा। इसकी घोषणा सोमवार को जिले के डीसी सूरज कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों और कॉरपोरेट घराना के साथ हुई बैठक में की। डीसी कार्यालय सभागार में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार स्कूली बच्चे परेड में शामिल नहीं होंगे। वहीं रैप, जैप और एनसीसी कैडेर प्रभात फेरी में शामिल हो सकते हैं। जिले का मुख्य समारोह गोपाल मैदान में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार 26 जनवरी के दिन सादे समारोह में ही राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का काम किया जाएगा। स्कूलों की ओर से भी प्रभात फेरी निकालने की अनुमति नहीं दी गई है।
कोविड को लेकर दिशा-निर्देश
कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से इस तरह का दिशा-निर्देश जारी किया गया है। दिशा-निर्देश का पालन पूरे जिले में करना है। बैठक में एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे