जमशेदपुर: जमशेदपुर को आपरेटिव कालेज (Jamshedpur Co-Operative College )में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती की पूर्व संध्या पर चित्राकंन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन कि महाविद्वयालय के एनएसएस विभाग के कोर्डिनेटर डा दुर्गा तामसोय एवं डा कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। इस प्रतियोगिता में पोस्टर पेंटिग,निंबध प्रतियोगिता,फेस पेंटिंग आदि का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जज के रूप में महाविद्वयालय के बर्सर सह राजनीतिक विज्ञान के डा एस एन ठाकुर एवं वनस्पति विज्ञान की डा शालिनी शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्वयालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा कहा गया कि महाविद्वयालय में इस तरह के कार्यक्रम का बराबर आयोजन होते रहना चाहिए । इसके द्वारा बच्चें अपने प्रतिभा को निखारने के साथ ही अपने महापुरूषों के बलिदान को भी याद रखेंगे। इस अवसर पर महाविद्वयालय के बर्सर अशोक रवानी, अर्थशास्त्र की प्रमुख डा अंतरा कुमारी,बीडी सिन्हा, डा स्वाती सोरेन आदि उपस्थित थे।