जमशेदपुर।
चक्रधरपुर मंडल रेलवे ब्रांच लाइन के डांगुवापोसी व जुरूली ब्रांच लाइन में नया क्वार्टर बनाएगा. रेल जीएम अर्चना जोशी ने कर्मचारियों को यह आश्वासन दिया है. दरअसल, दोनों ब्रांच लाइन में दो सौ से ज्यादा रेल कर्मचारी नियुक्त हैं, जबकि क्वार्टर करीब 45 उपलब्ध हैं. इसे लेकर दक्षिण पूर्व जोन मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने डीआरएम एजे राठौर के माध्यम से रेल जीएम के समक्ष क्वार्टर की समस्या उठाई थी. मालूम हो कि रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने पिछले दिनों डांगुवापोसी में करीब सौ जर्जर क्वार्टर को तोड़ा था. इससे रेलकर्मियों को रहने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि आसपास कहीं किराए का मकान भी नहीं उपलब्ध है. मेंस कांग्रेस ने अन्य कई मुद्दे पर भी ज्ञापन दिया है.
दानापुर, कटिहार व छपरा की ट्रेन में लगेगा एक्सट्रा कोच
टाटानगर से बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के कारण उसमें अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश आया है. इससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. आदेश के मुताबिक टाटा-दानापुर एक्सप्रेस में 22 से 25 जनवरी, टाटा-छपरा थावे एक्सप्रेस में 23 और 24 जनवरी और टाटा-कटिहार एक्सप्रेस में 25 जनवरी को एक-एक अतिरिक्त कोच लगेगा. तीनों ट्रेनो में टिकट वेटिंग के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के सीपीटीएम ने यह आदेश दिया.