जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव 15 फरवरी के पहले ही हो सकता है। पूर्व की कमेटी का कार्यकाल 15 फरवरी को ही समाप्त होने वाला है। उसके पहले ही चुनाव की अधिघोषणा जारी होगी। सोमवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के 11 ऑफिस बियरर की बैठक यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सभी ऑफिस बियरर ने चुनाव कराने पर सहमति जताई।
कमेटी सदस्यों की संख्या है 214
टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी के सदस्यों की संख्या 214 है। चुनाव कराने के पहले सभी से सहमति भी लेनी होगी। सहमति मिलने के बाद ही यूनियन के महामंत्री सतीश कुमार सिंह चुनाव की घोषणा करेंगे। इसके बाद ही निर्वाचन पदाधिकारी और 5 सदस्यीय उप-चुनाव समिति का चुनाव कराना होगा। ठीक इसके बाद ही निर्वाचन पदाधिकारी का चयन किया जाएगा। निर्वाचन पदाधिकारी की देख-रेख में ही टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव संपन्न होगा। टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव टाटा स्टील कंपनी परिसर में ही कराया जाएगा।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, महासचिव सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भगवान सिंह, हरिशंकर सिंह, शत्रुध्न राय, शाहनवाज आलम, सहायक सचिव धर्मेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, नितेश राज, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल मौजूद थे।