जमशेदपुर।
उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 14 के रहने वाले शेख मंजूर ने जिंदे पाजी उर्फ हरजिंदर सिंह के साथ पार्टनरशीप में उलीडीह में एक फैक्ट्री खोली थी. पार्टनरशीप में विवाद होने के कारण फैक्ट्री को बंद कर दिया गया. इस बीच केयर टेकर को फैक्ट्री की देख-रेख की जम्मेवारी दी गयी थी. पार्टनरशीप विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार को मामला उलीडीह थाने तक पहुंचा. अंततः पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पूरे मामले में आरोपी जवाहरनगर रोड नंबर 16 माधोबाग के रहने वाले पार्टनर जिंदे पाजी के अलावा डिमना मंगल कॉलोनी का दिलीप गोराई, मनोज गोराई, जयमनी गोराई और मानगो टीओपी के पास का मो. इम्तियाज, मानगो रोड नंबर 14 का मो. रियाज को बनाया गया है. बताया गया है कि उक्त फैक्ट्री वर्ष 2014 से ही बंद पड़ी हुई है. इस बीच फैक्ट्री की देख-रेख का जिम्मा केयर टेकर पर ही था. मामले में पार्टनर जिंदे पाजी के अलावा पांच केयर टेकर को भी आरोपी बनाया गया है. फैक्ट्री के भीतर से मशीन और पार्टस की चोरी होने का आरोप लगाया गया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.