जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने जुगसलाई में सघन जन सम्पर्क अभियान के माध्यम से समाज के लोगो से संपर्क किया. पवन ने लोगों से कहा चुनाव में मत देने के पहले कामों का मूल्यांकन जरूर करें. अपना समाज जागरूक है. नाम नहीं समाज काम के आधार पर मतदान करेगा. कुछ लोग सिर्फ बड़े नाम के आधार पर मत प्राप्त करना चाहते हैं, जो नहीं होने वाला. समाज के कसौटी पर जो खरा उतरेगा, वही समाज का नेतृत्व करेगा. पद प्राप्त करना और पद के साथ न्याय करना दोनों अलग है. पद कोई शोभा की वस्तु नहीं अपितु सेवा का माध्यम होना चाहिए. पवन ने कहा कि हमने अपने द्वारा किये गए कार्यों को समाज के सामने पेश किया है. बाकी लोगों ने समाज के लिए अब तक क्या किया है, इसकी चर्चा समाज में करनी चाहिए, ताकि आकलन कर सकें. पवन ने जुगसलाई में समाज के लोगों से कहा कि हमारा प्रयास होगा कि मारवाड़ी सम्मेलन के माध्यम से समाज के संस्थाओ से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाना चाहिए. ताकि समाज में एकजुटता और ज्यादा हो. जनसंपर्क के क्रम में उन्हें लोगों ने भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया. इस अभियान में महावीर अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, मुरारी लाल गोयल, बसंत अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल थे.