जमशेदपुर।
:झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के आह्वान पर पोटका के सहिया साथियों ने प्रभारी डॉ रजनी महाकुड़ को माँग पत्र सौंपते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए | हड़ताल में जाने से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए एवं जोरदार सहिया साथियों ने नारेबाजी की।
बता दें कि झारखंड राज्य में 42000 हज़ार पहिया सहिया साथी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए इनका कहना है कि ₹2 प्रति वैक्सीनेशन पर काम किए हैं आज ₹2000 मिल रहा है 2000 से मेरा पूरा परिवार नहीं चल पा रहा है दिन-रात 24 घंटे हम सब ड्यूटी करते हैं हमें ₹18000 मानदेय एवं स्थायी करण होना चाहिए जब तक माँगें पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे कोरोना काल में सराहनीय योगदान हम सब निभाये, मरीजों को दवा उपलब्ध कराने, डिलीवरी पेशेंट की पूरी देखभाल करने आदि सभी कार्यों में हम सब बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं | इसके बावजूद हम सबका मानदेय ₹2000 मिलता है इससे हम सब का परिवार नहीं चल रहा है |