चाईबासा।
तुम मुझे खून दो… मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा. इस नारे के साथ गुलाम भारत में आज़ादी के लिए आन्दोलन का बिगुल फूंक कर लोगों में जोश पैदा करने वाले जनप्रिय नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर बंगाली एसोसिएशन के द्वारा चक्रधरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
बंगाली एसोसिएशन के प्रमुख अंग रहे दिवंगत अजय कुमार सरकार की स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर में भाजपा के नेता अशोक षाड़ंगी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा देव साह, अनवर खान, प्रवीर प्रमाणिक, डॉक्टर जेजे षाड़ंगी, आदि उपस्थित थे. शिविर में लोगों की जान बचाने का संकल्प लेते हुए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और रक्तदान किया. इधर विधायक ने बंगाली एसोसिएशन के माँ दुर्गा मंदिर में मत्था भी टेका. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर बंगाली एसोसिएशन निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करने के लिए जाना जाता है. इसी संस्था के द्वारा वर्षों पहले रक्तदान शिविर लगाकर चक्रधरपुर की जनता को मानव सेवा का पाठ पढ़ाया गया था. आज चक्रधरपुर में बड़ी संख्य में रक्तदान शिविर लगते हैं और यहाँ के लोग बड़ी संख्या में रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का काम करते हैं जो की काबिले तारीफ है.
कोरोना काल में भी बंगाली एसोसिएशन द्वारा गरीब असहाय लोगों की मदद की गयी. जो की आज भी लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरणा देते हैं. मानव सेवा के क्षेत्र में बंगाली एसोसिएशन को हर संभव मदद की बात विधायक ने कही. मौके पर उपस्थित बंगाली एसोसिएशन के प्रमुख प्रदीप मुखर्जी ने संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बंगाली एसोसिएशन मानव सेवा के एकमात्र उद्देश्य को लेकर काम करती है और इसमें पुरे चक्रधरपुर वासियों का उन्हें सहयोग भी मिलता है.