कोलकाता।
हावड़ा से प्रस्थान करने वाली हावड़ा-पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और हावड़ा –पूणे दुरंतो एक्सप्रेस के मार्ग को बदल दिया गया है। हांलाकि यह बदलाव आंशिक रुप से किया गया हैय़ जानकारी अनुसार मध्य रेलवे में डबल लाइन चालू करने के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग को चलने वाली कई
ट्रेनों के मार्ग को तिथिवार डायवर्ट रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे के द्वारा जारी अधिसुचना के मुताबिक 26 जनवरी को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस डायवर्ट रूट पर नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-वाडी-दौंड-पुणे होकर चलेगी।
वही 27 जनवरी को हटिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस डायवर्ट रूट पर नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-वाडी-दौंड-पुणे होकर चलेगी।
वही 28 जनवरी को पुणे से हावड़ा के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर पुणे-लोनावाला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर चलेगी।