रेल खबर।
हावड़ा से चलकर मुबई जाने वाली गाड़ी संख्या 12810 मुबई मेंल बीते 18 जनवरी को चक्रधरपुर स्टेशन में तैनात रेल कर्मचारी एमडी अकरम की सतर्कता के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल –बाल बच गई।वही इस कार्य के लिए चक्क्रधरपुर के डीआरएम ने कर्मचारी एमडी अकरम को मंगलवार को पुरस्कार और नगद देकर सम्मानित किया।
दरअसल गाड़ी संख्या 12810 (HWH-CSTM) मेल 18 जनवरी को 01:00 बजे चक्रधरपुर स्टेशन पर रुकी। ट्रेन रुकने के बाद स्टेशन पर तैनात कर्मचारी ट्रेन की जांच करने लगे। रोलिंग जांच के दौरान सीकेपी स्टेशन पर तैनात कर्मचारी एमडी अकरम ने पाया कि बी4 कोच का एक्सल बॉक्स कवर टूटा हुआ था साथ ही 01 एंड कैप स्क्रू मुड़ा हुआ था। इसकी जानकारी उसने रेलवे के वरीय पदाधिकारीयों को दिया।
उसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित कोच को अलग किया गया। चक्रधरपुर में एक नया कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया। उसके बाद टाटा से एक कोच लाया गया। प्रभावित कोच के यात्रियों को टाटा से आए कोच में स्थातंरित किया गया।इस दौरान पुरे ट्रेन की फिर से जांच की गई। जांच के उपरांत ट्रेन को चक्रधरपुर से रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन वहां पर काफी देरी तक रुकी रही।
डीआरएम ने किया सम्मानित
वही इस कार्य के लिए मंगलवार को डीआरएम अरुण जे. राठौर ने आज मोहम्मद अकरम को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने उसके इस कार्य के लिए उनकी तारीफ की ।