जमशेदपुर।
नितारा फाउंडेशन के सौजन्य से मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, सामुटोला खैरबनी में स्कूली बच्चों के लिए यह कैंप लगाया गया था, जिसमें बच्चों का दांत चेक करने के बाद उन्हें पेस्ट, ब्रश, टन क्लिनर दिया गया. शिविर में दांतश्रया के डॉ अभिषेक सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों के दांत का चेकअप किया एवं ब्रश करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लुहाबासा के मुखिया सिंगों मुर्मू एवं स्कूल के टीचर सुसेन मेलगाडी व उमा कांत मुर्मू उपस्थित थे. संस्था के तरफ से पुष्पा श्रीवास्तव, कोमल कुमारी, अमीत कुमार, रमेश अग्निहोत्री, मंगेशकर सिंह, राज लोहरा, गुनाधर गोप, जितेन हो, सुनिल महतो ने शिविर को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई.