जमशेदपुर।
विश्व हिंदू परिषद के झारखंड बिहार के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद का एक दिवसीय प्रवास मंगलवार को जमशेदपुर में रहा. इस दौरान बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी को संगठन की कार्यप्रणाली तथा उद्देश्य की विस्तरीत जानकारी देते हुए कहा की विश्व हिन्दू परिषद् पूर्ण रूप से धार्मिक एवं सामाजिक संगठन है. संगठन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. संगठन पूर्ण रुप से गैर राजनीतिक है. संगठन का कार्य हिन्दू मान बिंदुओं की रक्षा करना है. जैसे गौ रक्षा, मठमंदिरों की रक्षा, बहन बेटियों की रक्षा, हिन्दू समाज की सेवा, सुरक्षा और संस्कार के माध्यम से एक करना ही मुख्य कार्य है. मौके पर झारखण्ड प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख संजय चौरसिया, महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपी राव, मनीष सिंह, संगठन मंत्री सुभाष चटर्जी, मंत्री चंद्रिका भगत, सह मंत्री डॉ भोला लोहार, मातृशक्ती प्रमुख कुन्ती भारती, दुर्गा वाहनी संयोजिका पूनम रेड्डी, सह संयोजिका बबली सोनम तथा जमशेदपुर महानगर के सभी अधिकारी उपस्थित थे.