चाईबासा।
पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन में लगातार नक्सली सुरक्षाबलों को आईईडी ब्लास्ट कर निशाना बना रहे हैं, जिसमें अब तक कई जवान घायल हो चुके हैं. बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गया. जिसे बेहतर ईलाज के लिए घटना स्थल से एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया.
जिला पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की 11 जनवरी से पुलिस को गुप सुचना मिली है की कोल्हान के जंगल में भाकपा माओवादी के बड़े नेता मौजूद हैं और बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान सुबह 8 बजे मुफ्फसिल थाना अंतर्गत जोजोहातू और अंजदबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों को निशाना साधते हुए नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया.
इस बम विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान एसआई इन्सार अली घायल हो गए. घटना के बाद आसपास त्वरित रूप से जांच की गयी तो एक और जिन्दा आईईडी बम बरामद किया गया. जिसे यथा स्थिति उसी जगह पर सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. वहीं विस्फोट में घायल जवान इन्सार अली को ईलाज के लिए हेलिकोप्टर की मदद से रांची ले जाया गया. घायल जवान की स्थिति स्थिर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक अभी भी ईलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.