जमशेदपुर।
जमशेदपुर नशे का हब बनता जा रहा और नौजवान पीढ़ी को तबाही के रास्ते पर धकेल रहा है. इसी गंभीर विषय पर शहर के सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए नौजवानो को गुरुबाणी और गुरुघर से जुड़ने का अपील की है.
मंगलवार को संविधान के चौथे स्तम्भ मिडिया माध्यम से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा जमशेदपुर के नौजवानों में बढ़ती नशे की लत गंभीर चिंता का विषय है. इस पर प्रशासन और समाज दोनों को संज्ञान लेने आवशयकता है वरना नस्लें तबाह हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि आज के अभिभावक अपने बच्चो को समय नहीं दे रहे और
उन्हें कम उम्र में मोबाइल फ़ोन देना भी ग़लत रास्ते की ओर ले जा रहा है. उन्होंने ग़ुरबाणी का हवाला देते हुए बताया कि गुरबाणी कहती है जित खादे तन पीढ़िये मन में चले विकार अर्थात जिस चीज को खाने से शरीर रोगी हो जाये मन में विकार पेदा हो (ग़लत ख़्याल) उसे तियाग देना चाहिए.
उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बिहार में शराब में पाबंदी हो सकती है तो झारखंड में क्यों नहीं? सरकार को इस पर विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जमशेदपुरी ने कहा आज की नौजवान पीढ़ी देश का भविष्य हैं और यदि वे नशे के चंगुल में जकड़े गये तो आने वाला समय ख़तरनाक होगा.