जमशेदपुर : शराब कारोबारी अपराधी स्व. कल्लू घोष की पत्नी जुलू घोष हत्याकांड में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में पुलिस ने उसका बेटा सन्नी घोष, भतिजा शिवम व एक अन्य युवक को लिया है। तीनों से पुलिस बारी-बारी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को लगता है कि इन तीनों से पूछताछ के बाद मामले का भांडोफोड़ हो सकता है।
रविवार की रात से ही है हिरासत में
जिला पुलिस रविवार की देर रात से ही तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जब जुली घोष का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब सन्नी को पीआर बांड पर लाया गया था। उसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा हिरासत में ले लिया है।
भोथड़े हथियार से की गई थी जुली की हत्या
जुली की हत्या रविवार की रात 8.30 बजे किसी भोथड़े हथियार से की गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पीछे लगे एसी वाले रास्ते से प्रयोग किया था। घटना के बाद सबसे पहले इसकी जानकारी सन्नी को ही मिली थी। सन्नी ने जो कहानी बताया था उसके हिसाब से वह रोज खाना लेने के लिए अपने घर पर आता था। इसी दौरान उसने देखा कि रजाई के नीचे मां का शव पड़ा हुआ है।