नेशनल डेस्क।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के 30 अधिकारियों एवं कार्मिकों को गणतंत्र दिवस, 2023 के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से 06 अधिकारियों/कार्मिकों को सम्मानित किया गया है जबकि सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से 24 अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया गया है जोकि नीचे उल्लिखित हैं:-
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल:
श्री विप्लव कुमार चौधरी, भा.पु.से., संयुक्त निदेशक, विशेष अपराध क्षेत्र, सीबीआई, नई दिल्ली; शरद अग्रवाल, भा.पु.से., संयुक्त निदेशक, विशेष टास्क ज़ोन, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री सत्य नारायण जाट, अपर पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, जयपुर; थंगलिआन मांग एम, अपर पुलिस अधीक्षक, एससी-I, सीबीआई, नई दिल्ली; अदु राम, प्रधान आरक्षक, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली एवं गौतम चन्द्र दास, प्रधान आरक्षक, एसीबी , सीबीआई, भुवनेश्वर।
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल:
गगनदीप गंभीर, भा.पु.से., उप महानिरीक्षक, एसी-II, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री प्रवीन मंडलोई, पुलिस अधीक्षक, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली; कौशल किशोर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, ईओबी, सीबीआई, रांची; जगरूप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, चेन्नई; डारविन के.जे., उप पुलिस अधीक्षक, ईओबी, सीबीआई, चेन्नई; श्री बिकाश चन्द्र चौरसिया, उप पुलिस अधीक्षक, ईओ-II, सीबीआई, नई दिल्ली; जावेद अख्तर अली, उप पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, गाजियाबाद; कुमार अभिषेक, उप पुलिस अधीक्षक, एसयू, सीबीआई, नई दिल्ली; मनोज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, नीति प्रभाग, सीबीआई, नई दिल्ली; गिरीश सोनी, उप पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, पुणे; जगदेव सिंह यादव, उप पुलिस अधीक्षक, एसीबी, सीबीआई, जयपुर; मुकेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद; तेजवीर सिंह, निरीक्षक, सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद; मुन्ना कुमार सिंह, निरीक्षक, बीएसएफबी, सीबीआई, नई दिल्ली; गणेश शंकर, निरीक्षक, एसीबी, सीबीआई, लखनऊ; जेहर लाल नायक, प्रधान आरक्षक, एसीबी, सीबीआई, कोलकता; एचिक्कामंदानाथ वर्गीज़ पौलोस, प्रधान आरक्षक, एसीबी, सीबीआई, बंगलोर; जगदीश चौधरी, प्रधान आरक्षक, एससीबी, सीबीआई, पटना; बिजोय बरुआ, प्रधान आरक्षक, एसटीबी, सीबीआई, नई दिल्ली; देबदत्ता मुखर्जी, प्रधान आरक्षक, एससीबी, सीबीआई, कोलकता; सतीश कुमार, आरक्षक, एसीबी, सीबीआई, चंडीगढ़; अनूप मैथ्यू, कार्यालय अधीक्षक, एसी-I, सीबीआई, नई दिल्ली; श्री खोकन भट्टाचारजी, आशुलिपिक ग्रेड-I, एसयू, सीबीआई, कोलकता एवं राज मोहन चंद, वरिष्ठ लोक अभियोजक, एसी-VI/एसआईटी, सीबीआई, नई दिल्ली
* पदक विजेताओं के नाम तथा फोटो हमारी वेबसाइट: www.cbi.gov.in (कॉलम प्रेस विज्ञप्ति / पदक के तहत) पर भी उपलब्ध हैं