जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में उत्साह पूर्वक सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। सर्वजनिक सरस्वती पूजा मधुआबेड़ा पूजा पंडाल में भक्तों ने कलश यात्रा निकाली। पुजारी तपन कुमार अचार्य के नेतृत्व में कीर्तन मंडली और बैंड बाजा के साथ कलश में जल भरकर श्रद्धालु पंडाल पहुंचीं।
संकल्प कार्यक्रम में रंगलाल बारीक, सुरंजना बारीक, दीपक बारीक, मामून बारीक बैठे थे। पूजा करने के लिए छात्र-छात्राएं एवं लोगों की भीड़ उमड़ी एवं पूजा कर लोगों ने शांतिमय की कामना की।
मौके पर पूजा कमेटी की ओर से सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया । कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है साथ दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के जात्रा का आयोजन किया गया है साथ छोटे-छोटे बच्चों का खेलकूद डांस गीत संगीत प्रतियोगिता किया जाएगा . अंतिम दिन में बच्चों खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जाएगा पूजा कमेटी ने बताया कि पूजा काफी पुरानी साल से की जा रही है पूजा काफी भव्य तरीके के साथ की जा रही है. इसकी तैयारी के लिए कमेटी काफी दिनों से लगी हुई थी
अध्यक्ष अशोक कुमार जाना सचिव शांतनु नायक कोषाध्यक्ष दुर्गा पद मुंडा कमेटी के सदस्य प्रसेनजीत जाना, सब्यसाची नायक, आलोक नाथ हेंब्रम, अरिजीत जाना, करमचंद घोष, शरत चंद्र मुंडा ,सौरव जाना, शुभजीत धाड़ा , नरेंद्र मुंडा,दोलन कुमार जाना, विश्वजीत धाड़ा, प्रबीर मुंडा, सुमन धाड़ा, प्रकाश धाउड़िया, देवदत्त विशाल, दीपक जाना, निताई बेरा, आदि है