Deoghar ।
बसंत पंचमी से एक दिन पूर्व से ही बाबा मंदिर में जलार्पण हेतु भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा हैं। साथ ही मिथिलांचल से विशेष कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचने वाले तिलकहरुए श्रद्धालुओं का आगमन भी हो रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु क्यू कॉम्प्लेक्स होल्डिंग प्वाइंट के स्पाइरल में भीड़ को रेगुलेट करने हेतु सभी होल्डिंग प्वाइंट पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति भी की गई हैं। साथ ही आज शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 7511 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण किया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष आज के दिन 1374 शीघ्र दर्शनम कूपन का उपयोग श्रद्धालुओं द्वारा किया गया था
उपायुक्त ने रात्रि निरीक्षण कर तिलकहरुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु किए गए इंतजामों का लिया जायजा
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रात्रि भर्मण कर मिथिलांचल से विशेष कांवर लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचने वाले तिलकहरुए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु किये गए विभिन्न इंतजाम और व्यस्थाओं को लेकर शिवराम झा चौक, मातृमंदिर कन्या पाठशाला, हिंदी विद्यापीठ, आरएल सर्राफ स्कूल का निरीक्षण कर व्यस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने तिलकहरुए श्रद्धालुओं से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं व हो रही समस्याओं से अवगत हुए। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने श्राफ स्कूल में थर्मोकोल व प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के साथ निःशुल्क पत्तों से बने दोना पत्तल, प्लेट का वितरण किया गया, ताकि पत्तों से बने दोना, पत्तल, प्लेट का उपयोग को बढ़ावा देने के साथ थर्मोकोल से होने वाले हानियों से अवगत कराते हुए श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा सके।
इसके अलावे निरीक्षक के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर देश के विभिन्न स्थानों से लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए आते हैं। लगभग 15 से 20 दिन पैदल चलकर श्रद्धालुओं देवघर आते है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से की गई विभिन् तैयारियों के साथ पेयजल, स्थाई शौचालय, मोबाइल टॉयलेट, अलाव, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया गया। साथ थर्मोकोल व प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने के उद्देश्य से समाजसेवियों के अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी ने निशुल्क पत्तों से बने दोना, पत्तल, प्लेट का वितरण किया जा रहा है। वही एक संदेश देने का कार्य भी किया जा रहा है कि पवित्रता, परंपरा, पर्यावरण को देखते हुए थर्मोकोल की जगह पत्तों से बने दोना, प्लेट, पत्तल का उपयोग करें। इससे पर्यवारण साफ भी रहेगा और इस रोजगार से जुड़े हुए ग्रामीण महिलाओं, जेएसएलपीएस की दीदियों को बेहतर बाजार व मदद मिलेगा।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, आर एल सराफ उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विजय शंकर, नगर निगम की टीम के अलावा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राज कुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, सुरेश शाह, देवनंदन झा साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।