जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस के 74वें वर्षगाँठ पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पुर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को सलामी दी। गुरुवार को उन्होंने मानगो के पारडीह स्थित जे जी पी स्कूल, सैल्यूट तिरंगा एवं ब्रह्माकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में जुगसलाई नगर निगम पार्क, पोटका प्रखंड के जामदा पंचायत के बंगालीबासा स्थित पी सी पाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मुसाबनी प्रखंड के राखा स्थित कॉलोनी मैदान समेत देश के वीर शहीद गणेश हाँसदा जी की भूमि जिले के बहरागोडा प्रखंड के बांसदा में उनके परिवारजनों के संग झारखंड स्टेट लाईवलीहुड सोशाईटी प्रांगण समेत दर्जनों स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए देश व समाज हित में सजगतापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।