जमशेदपुर: मुम्बई सिटी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में लगातार 16 मैचों में अपराजित रहने वाली पहली टीम बन गई है। आइलैंडर्स ने शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए हीरो आईएसएल 2022-23 मुकाबले में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया। मुम्बई सिटी की जीत में विंगर लल्लिंजुआला छांगटे (80वें) और स्थानापन्न खिलाड़ी विक्रम प्रताप सिंह (86वें मिनट में) ने गोल दागे। इन दोनों के गोल से आइलैंडर्स लीग चरण में सबसे ज्यादा (47) स्कोर करने वाली टीम बन गए हैं। विंगर लल्लिंजुआला छांगटे को पहला गोल करने और दूसरे में सहायता प्रदान करने के लिए इस सीजन में तीसरी बार हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज अपनी लगातार 11वीं जीत के बाद मुख्य कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स ने अंक तालिका में अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत दी। वे फिर से हैदराबाद एफसी के सात अंक की बढ़त पर आ गए हैं। मुम्बई सिटी एफसी के 16 मैचों में 13 जीत और तीन ड्रा से रिकॉर्ड 42 अंक हो गए हैं। वहीं, बढ़त के बावजूद मैच गंवाने के बाद हेड कोच ऐडी बूथरॉयड के रेड माइनर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं। जमशेदपुर एफसी 16 मैचों में दो जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 9 अंक लेकर 10वें स्थान पर बनी हुई है।
मैच का पहला गोल 63वें मिनट में आया, जब मिडफील्डर बोरिस सिंह ने गतिरोध तोड़ते हुए जमशेदपुर एफसी को 1-0 की बढ़त पर ला दिया। मिडफील्डर रित्विक दास के थ्रू-पास को नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वु ने आगे की तरफ हल्के से फ्लिक करके बोरिस के लिए अवसर बनाया। इस पर बोरिस ने बेहद मुश्किल कोण से फार पोस्ट की ओर करारा राइट फुटर शॉट लगाया जबकि गेंद गोलकीपर पुरबा लछेन्पा बायीं तरफ से निकलकर गोलजाल में जा उलझी।
80वें मिनट में विंगर लल्लिंजुआला छांगटे ने गोल करके मुम्बई सिटी एफसी को बराबरी दिलाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। बाएं फ्लैंक पर बॉक्स के बाहर जमशेदपुर के राइट-बैक लालदिनलियाना रेंटलेई से गेंद छीनने के बाद विंगर बिपिन सिंह ने ग्राउंडेड क्रॉस डाला, जिसे छांगटे ने आगे की ओर स्लाइड करते हुए बाएं पैर से गोल लाइन के पार पहुंचा दिया। यह इस सीजन में उनका नौवां गोल था।
86वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी विक्रम प्रताप सिंह ने गोल करके मुम्बई सिटी एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। अटैकिंग थर्ड से छांगते ने बॉक्स के अंदर थ्रू-पास खिलाया, जहां पहुंचे विक्रम ने दाहिने पैर से गेंद को चिप करके फार पोस्ट की तरफ गोल जाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर रेहेनेश टीपी गलत पोजिशन में होने के कारण बचाव नहीं कर सके।
पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं। रेड माइनर्स ने अपने घरेलू मैदान पर जबर्दस्त हाई-प्रेसिंग करके मुम्बई सिटी को अपना अटैकिंग खेल नहीं खेलने दिया। लिहाजा, उम्मीदों के विपरीत आइलैंडर्स के हमलों का पैनापन इस दौरान नजर नहीं आया। इसके उलट जमशेदपुर ज्यादा आक्रामक होकर खेली और मुम्बई सिटी की डिफेंस को लगातार दबाव में रखा। रेड माइनर्स गेंद पर नियंत्रण कम होने बावजूद 11 शॉट लगाने में सफल रहे, जिसमें से तीन टारगेट पर थे। वहीं, आइलैंडर्स ने 63 फीसदी गेंद पर नियंत्रण जरूर रखा, लेकिन उनकी ओर से लगे चार शॉट्स में से एक भी टारगेट पर नहीं था।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 12वां मुकाबला था और आज आइलैंडर्स ने चौथी बार जीत हासिल की है जबकि रेड माइनर्स ने पांच मैच जीते हैं। आज के परिणाम के बाद दोनों टीमों के बीच इस सीजन के मुकाबलों में मुम्बई सिटी एफसी का पलड़ा भारी रहा। क्योंकि दोनों के बीच पिछले मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था।