जमशेदपुर।
झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति पूवी सिंहभूम जिले के दौरे पर है. शनिवार को समिति जिला मुख्यालय स्थित परिसदन पहुंची. परिसदन स्थित सभागार मे प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति डॉ सरफराज अहमद एवं सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से प्रश्नकाल में आने वाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
बैठक के दौरान समिति ने पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, पेंशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, विद्युत, कल्याण एवं समाज कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्यों की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की, जिसमें मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त एसडीओ, सिविल सर्जन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.