बेंगलुरू: बेंगलुरू एफसी अपने पड़ोसी एवं प्रतिद्वंद्वी चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के अंतिम प्लेऑफ स्थान पर पहुंच गई है। शनिवार को अपने घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में मिली ब्लूज की इस जीत में स्ट्राइकर शिवशक्ति (15वें और 23वें) और मिडफील्डर रोहित कुमार (30वें मिनट में) ने गोल दागे। स्ट्राइकर शिवशक्ति को दो शानदार गोल करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आज जीत का चौका लगाने के बाद हेड कोच साइमन ग्रेसन के ब्लूज अंक तालिका में सातवें से छठे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने ओडिशा एफसी को बेहतर गोल औसत के आधार पर पीछे छोड़ दिया है। हालांकि ओडिशा के पास दो अतिरिक्त मैच हैं। बेंगलुरू एफसी के 16 मैचों में सात जीत, एक ड्रा और आठ हार से 22 अंक हो गए हैं। लगातार छठे मैच में भी जीत से दूर रहने के बाद मुख्य कोच थॉमस ब्रेडरिक के मरीना मचान्स आठवें स्थान पर बने हुए हैं। चेन्नइयन एफसी के 15 मैचों में चार जीत, पांच ड्रा और छह हार से 17 अंक हैं।
मैच का पहला गोल 15वें मिनट में आया, जब स्ट्राइकर शिवशक्ति ने बेंगलुरू एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। भारतीय मूल के फीजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने कॉर्नर किक के दौरान रक्षात्मक भूमिका निभाते हुए अपने बॉक्स के बाहर से गेंद को आगे की ओर क्लियर करके अपने हाफ से बाहर निकालकर जवाबी हमले की भूमिका तैयार की। इसके बाद शिव सेंट्रल लाइन से गेंद लेकर तेजी से दौड़े और बॉक्स के अंदर पहुंचने के बाद उन्होंने दाहिने पैर से शॉट लगाकर गेंद को सामने आए चेन्नइयन के गोलकीपर सामिक मित्रा बायीं तरफ से गोल लाइन के पार पहुंचा दिया।
23वें मिनट में शिवशक्ति ने अपना दूसरा गोल करके बेंगलुरू एफसी की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। बेंगलुरू के स्ट्राइकर ने अटैकिंग थर्ड पर चेन्नइयन के डिफेंसिव मिडफील्डर जितेश्वर सिंह द्वारा गेंद को सफाई से नियंत्रित नहीं करने पाने का फायदा उठाया और उनसे गेंद छीनने के बाद दाहिने पैर से गेंद को चिप करके गोल जाल में उलझा दिया जबकि बचाव की कोशिश करने आए आगे गोलकीपर सामिक मित्रा के पास कोई मौका नहीं था।
30वें मिनट में मिडफील्डर रोहित कुमार ने गोल करके बेंगलुरू एफसी की बढ़त को 3-0 कर दिया। इस बार चेन्नइयन के गोलकीपर सामिक मित्रा जर्मन मिडफील्डर जूलियस डुकेर को अपने बॉक्स के बाहर गलत पास दे बैठे और उनके ऊपर दबाव डाल कर रोहित ने गेंद छीनी और फिर बॉक्स के बाहर से राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचा दिया।
59वें मिनट में चेन्नइयन के स्थानापन्न मिडफील्डर एडविन वांसपॉल ने गोल करके बेंगलुरू एफसी की बढ़त को कम करते हुए स्कोर 1-3 कर दिया।
मिडफील्डर जितेश्वर सिंह ने अटैकिंग थर्ड पर रोहित कुमार से गेंद छीनने के बाद बॉक्स के अंदर दाहिनी तरफ थ्रू-पास दिया, जहां मौजूद एडविन ने करारा
लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को फॉर पोस्ट की तरफ गोल जाल में उलझा दिया।
यह दोनों दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच हीरो आईएसएल में 13वां मुकाबला था और आज ब्लूज ने सातवीं बार जीत हासिल की है, जबकि मरीना मचान्स ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं। आज के परिणाम के बाद दोनों टीमों के बीच इस सीजन के मुकाबलों में पलड़ा ब्लूज का भारी रहा। क्योंकि पहले चरण का मैच 1-1 से ड्रा रहा था।