जमशेदपुर।
टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती में बाइक सवार दो बदमाशों ने रविवार की दोपहर अविनाश कुमार से मोबाइल छिनतई करने का प्रयास किया. घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई की और पत्थर से हमला कर दिया. घटना में उसका सिर फूट गया है. परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर वे इलाज के लिये अविनाश को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे.
भुक्तभोगी अविनाश का कहना है कि घटना के समय वह अपने घर की तरफ पैदल ही जा रहा था. इस बीच ही दो बदमाश आया और उसे रोक लिया. इसके बाद मोबाइल छिनतई करने लगा. हो-हल्ला करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस बीच ही उस पर पत्थर से हमला कर दिया गया. घटना में वह मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया था. इसके बाद पड़ोस के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी परिवार के लोगों को जाकर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.