जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व जोन के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की डाइट का खर्च बढ़ गया है, जो 1 फरवरी से लागू होगा. 12 वर्ष पर रेलवे अस्पताल में डाइट की दर का पूर्ण निर्धारण किया गया है. चिकित्सा निदेशक डॉ. अंजना मल्होत्रा ने 14 जनवरी को आदेश जारी किया, जो चक्रधरपुर मंडल में आया है. इधर दक्षिण पूर्व जोन मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में पुराने डाइट रेट के तहत बेहतर नाश्ता खाना नहीं मिल पा रहा था. रेलवे की पहल से अब बेहतर नाश्ता और खाना मिलने की उम्मीद जगी है. जानकारी के अनुसार रेलवे अस्पताल में वर्तमान कर्मचारी रिटायर्ड कर्मचारी उनके आश्रित और बाहरी मरीजों के लिए अलग-अलग डाइट रेट तय हुआ है.