जमशेदपुर।
दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन चार वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में है. रेलवे बोर्ड में ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें टाटानगर स्टेशन होकर तीन वंदे भारत ट्रेन चलने की उम्मीद है, जबकि एक ट्रेन रांची से पटना मार्ग पर चलाने की योजना है. रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने पर हावड़ा से टाटानगर, हावड़ा बड़बिल व हावड़ा राउरकेला मार्ग पर ट्रेन चल सकती है. रेलवे जोन भी झारखंड के अन्य शहरों को भी हावड़ा या शालीमार स्टेशन की वंदे भारत ट्रेन से जोड़ना चाहता है. अभी हावड़ा से पुरी मार्ग पर ट्रेन को सिग्नल मिल सकता है. इसके बाद टाटानगर होकर राउरकेला मार्ग पर मार्च तक ट्रेन दौड़ेगी. रखरखाव के लिए संतरागाछी में कोचिंग पीट लाइन तैयार है. मेंटेनेंस डिपो हावड़ा में है. मालूम हो कि टाटानगर, राउरकेला व खड़गपुर मार्ग पर 160 किमी घंटे की स्पीड से ट्रायल हो चुका है.