चाईबासा।
चक्रधरपुर के हेल्थ सोसाइटी द्वारा संचालित सूर्या नर्सिंग कॉलेज में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एक समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया.
चक्रधरपुर प्रखंड एथलेटिक संघ के द्वारा आयोजित इस समारोह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मान देने लिए इस समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में जिन एथलेटिक्स खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उनमें लक्ष्मी सामड, सोनू सामड, त्रिपुरा प्रधान, लक्ष्मी भूमिज, प्रवीण महतो, सोमवारी मुंडरी, सचिन नायक, भीमो चंदन, विश्वास नायक, गुरु मनी सामड, सागेन सामड, कमलेश्वर प्रधान, मानू दिग्गी शामिल हैं. इन सभी एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में भाग लेकर गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीते हैं. खिलाडी आने वाले समय में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करें इसको लेकर इन्हें सम्मानित किया गया.
इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए अतिथि के रुप में समारोह में चक्रधरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर बजरंग टोप्पो मुख्य रूप से मौजूद थे. उनके साथ चक्रधरपुर एथलेटिक संघ के संरक्षक सह मधुसुदन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बलराज हिंदवार, हेल्थ सोसाइटी के सचिव गौरी शंकर महतो, जिला संयुक्त सचिव अर्जुन महाकुड, जिला संयोजक कपिलदेव महतो, उपाध्यक्ष दया सागर केरई,सचिव राजेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष मन्तोष कुमार महतो, सह सचिव हेमंत कुमार सामड, मुच्ची राम दिग्गी और सूर्या नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल मीनू मीनाक्षी तिर्की उपस्थित थे।
चक्रधरपुर प्रखंड एथलेटिक संघ द्वारा आयोजित इस समारोह में सम्मान पाकर सभी खिलाडी खुश हुए. उनमें और बेहतर करने की उर्जा मिली. मौके पर मौजूद अतिथियों ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों की तारीफ की. कहा की चक्रधरपुर जैसे छोटे से जगह में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. कम संसाधन में भी बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर अपने दमखम का लोहा मनवा रहे हैं. संस्था के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पूरा सहयोग दिया जायेगा ताकि उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को उसके मुकाम तक पहुँचाया जा सके.