रेल खबर।
एक बार फिर रेलवे ने कोल्हान के यात्रियों के साथ खिलवाड़ किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार –तांबरम- शालीमार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को चलाने की तिथि जारी करने के 24 घंटा के भीतर रद्द करने का घोषणा की है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक प्रस्तावित गाड़ी संख्या 08041/08042 शालीमार-तांबरम-शालीमार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है। वही ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद ट्रेन को रद्द कर दिए जाने से रेलवे के प्रति यात्रियों की नाराजगी देखी जा रही है।
मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर . चाईबासा,डांगोपोसी होते हुए शालीमार –तांबरम- शालीमार के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था। इस ट्रेन को चार फेरा लगाने थी। इसको लेकर 30 जनवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी किया था । लेकिन 31 जनवरी को दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी करते हुए इस ट्रेन को रद्द करने की घोषणा कर दी है।