जमशेदपुर।
एक था राजा की कहानी जैसे बच्चों को सुनाई जाती है. ठीक उसी तरह जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित रेलवे फाटक भी कहानी हो गया है. चक्रधरपुर मंडल रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने मंगलवार से जुगसलाई स्थित क्रॉसिंग को बंद कर दिया है. क्रॉसिंग को बंद करने का आदेश मुख्यालय से सीनी सेक्शन को सोमवार को ही दे दिया गया था. जुगसलाई क्रॉसिंग के बंद होने से पैदल राहगीरों को दिक्कत होगी. रेलवे जुगसलाई क्रॉसिंग पर जल्द ही एक नया फुट ओवरब्रिज बनाएगा, ताकि जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू, रानीडीह समेत चाईबासा के राजनगर की दर्जन भर बस्तियों के दो लाख से ज्यादा राहगीरों को आवागमन में सहूलियत मिल सके.
तीन मीटर चौड़ा बनेगा एफओबी
बता दें कि जुगसलाई में करीब तीन मीटर चौड़ा और 15 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज के नक्शे को मंजूरी मिली है. मालूम हो कि जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मांग कांग्रेस सांसद सरदार स्वर्ण सिंह ने 1973 में पहली बार उठाई थी. इससे रेलवे ने क्रॉसिंग पर दोनों छोर पर मापी भी कराई थी, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. इसके बाद लगभग विधायक, सांसद समेत अन्य संगठन जुगसलाई क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मांग उठाते रहे, जो बनकर तैयार हुआ और मंगलवार को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन करके जमशेदपुर की जनता को सुपुर्द किया.