चाईबासा : भारत सरकार के गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने आज पश्चिम सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनुआ का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने सोनुआ के पोड़ाहाट जंगल में स्थित सीआरपीएफ 60 बटालियन के कैम्प में कोल्हान प्रमंडल व जिले के अधिकारीयों के साथ बैठक कर नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। बैठक में उनके साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक STF कुलदीप द्विवेदी, पुलिस उपमहानिरीक्षक डीपी बनर्जी भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान इन वरीय पदाधिकारियों ने कोल्हान प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह, सीआरपीएफ पुलिस उपमहानिरीक्षक हनुमंत सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, CRPF -60 बटालियन के कमांडेंट आंनद जेराई, SDPO नाथू सिंह मीना, SDO अभिजीत सिन्हा से क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत करने व नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सिलसिले वार तरीके से वार्ता की और कई दिशा निर्देश भी दिए। वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान और उसकी सफलताओं से काफी संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा की जिले के अधिकारी और सुरक्षाबल के जवान बेहतर काम कर रहे हैं।