जमशेदपुर : राज्य के सीएम हेमंत सोरेन के काफिला पर हमला किए जानेके विरोध में झारखंडी समाज की ओर से मंगलवार को साकची गोलचक्कर पर हुड़दंगियों का समर्थन करने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का पुतला जलाया गया। वक्ताओं ने कहा कि पत्थर फेककर विरोध करने का तरीके से आरएसएस को बाज आना चाहिए। झारखंड की सरकार को अस्थिर करने के लिए सीएम पर हमला करवाया जा रहा है। भाजपा और आरएसएस की ओर से पूर्व में दावा किया गया था कि उप-चुनाव के पहले सरकार को गिरा देंगे। मौके पर मुख्य रूप से दीपक रंजीत, बाबू नाग, कृष्णा लोहार, दिनकर कच्छप, बिश्वनाथ, अजित तिर्की, सोमनाथ पाड़िया, विकाश महतो, प्रवीण कुमार, राजेश सिंह, जीतराई हांसदा, रमेश मुंडा, विजय राज, अधिवक्ता विकाश, रमेश मुखी, सुमन मुखी, जोलेश मुखी, राजू मुखी, जीतू गोराई एंव रामदास मुखी आदि मौजूद थे।