जमशेदपुर।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री को हिम्मत है तो 1932 का खतियान और 27 पिछ़ड़ो के लिए आरक्षण को लागू करे । वे जमशेदपुर के भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा हैं कि मुख्यमंत्री ने खतियान यात्रा के दौरान कहा है कि राज्य सरकार संविधान के तहत ही कार्य कर रही है। चाहेगा वही होगा। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को यह जानकारी हैं कि संविधान की सातवीं अनुसूची में राज्य सरकार को यह अधिकार हैं। जब अधिकार हैं तो 1932 वाले कानून को केन्द्र को क्यों भेज कर उलझा कर झारखंड के युवकों को सरकारी नौकरी से वंचित कर रहे है।
उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार अपने कानून से संतुष्ट है आपके बनाए नियम कायदे कानून संवैधानिक रुप से सही है तो फैसले अविलंब लागू करे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की हैं कि राज्य सरकार 1932 खतियान और पिछ़ड़ो के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान सहित अविलंब रिक्तियां निकाले ।यदि उसके बाद भी कानूनी समस्या आती है तो सरकार राज्य के युवाओं को लेकर मुस्तैदी से कानूनी लड़ाई लड़े।
उन्होने कहा हैं कि वर्तमान राज्य सरकार अगर राज्य के खदान लूटने वालों के लिए जमीन हड़पने वाले. बालु-पत्थर लुटवाने के लिए 25 लाख, 50 लाख रुपए फीस के वकील ऱख सकते है तो राज्य के बेरोजगार युवकों , आदिवासियों पिछड़ो के लिए करोड़ो रुपए का वकील रखकर कानूनी लड़ाई लड़िए और कल से ही 1932 खतियान और पिछड़ो के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करिए।
इस दौरान वर्तमान राज्य सरकार पर उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए।