चाईबासा।
झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जमशेदपुर आपूर्ति प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने गुरूवार को चक्रधरपुर का दौरा किया.
अपने इस दौरे के क्रम में जीएम श्रवण कुमार ने चक्रधरपुर में बिजली उपभोक्ता की संख्या और उससे हो रही राजस्व वसूली को लेकर
विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ बैठक की. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित खलखो भी मौजूद थे.
चक्रधरपुर के विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल कार्यपालक अभियंता के कार्यालय परिसर में हुए इस बैठक में जीएम श्रवण कुमार ने काफी चिंता
जताई.
श्रवण कुमार ने बताया है की चक्रधरपुर में बिजली चोरी कर बिजली का स्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है जिससे विभाग का
हाल यहाँ बहुत बुरा है. उन्होंने बताया की 70 हजार उपभोक्ता चक्रधरपुर में हैं. लेकिन दस हजार से भी कम उपभोक्ता बिजली बिल का
भुगतान कर रहे हैं. दरअसल 60 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता चोरी की बिजली खपत कर रहे हैं. उनका मासिक बिजली यूनिट 20
से ज्यादा उठता ही नहीं है.
जबकि ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर ख़राब हो जा रहे हैं. इससे साफ़ है की उपभोक्ता और विभाग के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से बिजली की चोरी चरम पर है. ऐसे में बिजली आपूर्ति कर पाना विभाग के लिए बहुत मुश्किल होगा. उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है की वे सभी मीटर लगाकर सही तरीके से बिजली का उपभोग करें. सरकार 100 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. इससे ज्यादा होने पर ही आपको बिजली बिल का भुगतान करना है. बिजली चोरी से इसका वित्तीय भार विभाग पर पड़ता है, विभाग को अब उधार में भी बिजली नहीं मिल पा रही है. इसलिए उपभोक्ता विभाग का सहयोग करते हुए ईमानदारी से बिजली का उपभोग करें, बिल भुगतान करें तो सभी को नियमित रूप से निर्बाध बिजली मिल सकती है. सभी कर्मचारियों और अधिकारीयों को जीएम ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने को कहा है.