जमशेदपुर : जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज और आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के बीच गुरुवार को एक शैक्षणिक एमओयू हुआ. इस एमओयू के तहत नयी शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों होगा. खेलकूद व रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा. आवश्यकता के अनुसार विश्वविद्यालय के शिक्षक को-ऑपरेटिव कॉलेज कॉलेज और कॉलेज के शिक्षक विश्वविद्यालय में क्लास लेंगें. सिलेबस व डिजिटल क्लास रूम में पढ़ाई को लेकर नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. को-ऑपरेटिव कालेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह व श्रीनाथ यूनविर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ भाव्या भूषण ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में इस तरह के एमओयू से शैक्षणिक संस्थानों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. साथ ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाएगी. दोनों शैक्षणिक संस्थान मिलकर छात्रों के सर्वांगीण विकास का कार्य करेंगे. इस अवसर पर को-ऑपरेटिव कालेज की आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ नीता सिन्हा, प्लेसमेंट सेल व कल्चरल सेल की को-ऑर्डिनेटर डॉ अंतरा कुमारी, यूनिवर्सिटी की ओर से सुखदेव महतो, वाइस चांसलर गोविंद महतो, समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.