जमशेदपुर।
बहरागोड़ा पुलिस ने इनाम का लालच देकर अवैध लॉटरी बिक्री करने के आरोप में संचालक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मोहनपुर बैंक ऑफ इंडिया के पास रहने वाला अर्जुन साव है. शुक्रवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने वरीय अधूकारियों के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की. उसके पास से 450 पीस लॉटरी और 1170 रूपये नगद बरामद किये गए हैं. उसके खिलाफ थाना में लॉटरी अधिनियन के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
बागबेड़ा में गांजा बेचने वाला गिरफ्तार
बागबेड़ा पुलिस ने गोपनीय सूचना पर भिखारी मैदान स्थित एक झोपड़ी में छापेमारी कर गांजा बेचने के आरोप में मुकेश साव को गिरफ्तार किया है. वह गुदड़ी मार्केट क्षेत्र हरिजन बस्ती का निवासी है. उसके विरुद्ध बागबेड़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी जानकारी बागबेड़ा थाना प्रभारी केएन झा ने दी. बताया कि क्षेत्र में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.