जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में गुरुवार को वाल पेटिंग प्रतियोगिता आरंभ हुई. यह आयोजन कॉलेज के आर्ट एंड कल्चर सेल की ओर से किया गया है. प्रतियोगिता आगामी 10 फरवरी तक चलेगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की. कॉलेज आर्ट एंड कल्चर सेल की संयोजक डॉ अंतरा कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी छात्र-छात्राएं विभिन्न थीम पर आधारित पेंटिंग बना रहे हैं. इसमें झारखंड की कला-संस्कृति पर आधारित पेंटिंग के अलावा मधुबनी आर्ट, बुद्धा आर्ट आदि शामिल है. साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, कॉलेज की सांस्कृति गतिविधियों समेत अन्य थीम पर आधारित विषय दिये गये हैं, जिस पर प्रतिभागी पेंटिंग तैयार कर रहे हैं. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की 10 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रत्येक टीम में प्रतिभागियों की संख्या तीन से छह तक है. इस आयोजन में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं.