मुम्बई, 03 फरवरी, 2023: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने आज सीजन 2022-23 के प्लेऑफ मुकाबलों और फाइनल की तारीखों की घोषणा कर दी है। प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 03 मार्च से होगी और फाइनल 18 मार्च 2023 को खेला जाएगा।
लीग चरण के समाप्त होने के बाद शीर्ष दो टीमें स्वत: ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। तीसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमें के बीच सिंगल-लेग प्ले-ऑफ मुकाबले खेले जाएंगे, और इनकी विजेता टीमें अन्य दो सेमीफाइनल स्थानों के लिए क्वालीफाई करेंगी।
लीग तालिका में टीमों की स्थिति के अनुसार प्लेऑफ का प्रारूप/तारीखें
· नॉकआउट मैच 1: 3 मार्च – 4 (घरेलू टीम) बनाम 5 (अवे टीम)
· नॉकआउट मैच 2: 4 मार्च – 3 (घरेलू टीम) बनाम 6 (अवे टीम)
· सेमीफाइनल 1 – पहला चरण: 7 मार्च – शीर्ष टीम (घरेलू टीम) बनाम नॉकआउट 1 की विजेता
· सेमीफाइनल 2 – पहला चरण: 9 मार्च – दूसरे नंबर की टीम (घरेलू टीम) बनाम नॉकआउट 2 की विजेता
· सेमीफाइनल 1 – दूसरा चरण: 12 मार्च – नॉकआउट 1 विजेता (घरेलू टीम) बनाम शीर्ष टीम
· सेमीफाइनल 2 – दूसरा चरण: 13 मार्च – नॉकआउट 2 विजेता (घरेलू टीम) बनाम दूसरे नंबर की टीम
हीरो इंडियन सुपर लीग 2022-23 सीजन के फाइनल मैच के आयोजन स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।
हीरो आईएसएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब 6 टीमों के पास लीग चरण से आगे बढ़कर हीरो आईएसएल ट्रॉफी पर अपना दावा ठोकने का अवसर होगा। मुम्बई सिटी एफसी और हैदराबाद एफसी ने पहले ही प्लेऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है और शेष चार स्थानों के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है।