जमशेदपुर।
साइबर बदमाशों ने केवाइसी अपडेट करवाने और लिंक भेजकर जुगसलाई और मानगो के दो लोगों के खाते से 2.51 लाख रुपये उड़ा लिये. घटना के बाद एक मामला जुगसलाई थाने में जबकि, दूसरा मामला बिष्टुपुर के साइबर थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरूलिया रोड चाणक्यपुरी के रहने वाले ब्रजेंद्रनाथ ओझा का कहना है कि उनका खाता बिष्टुपुर के इंडियन ओवरसीज बैंक में है. 23 जनवरी को उनके मोबाइल पर कॉल आया था. कॉल करने वाले ने बताया कि वह एक्सीस गैस एजेंसी से बोल रहा है. इसके बाद केवाइसी अपडेट करवाने के लिये कहा. इसके लिये क्विक सपोर्टस एप डाउनलोड करवाया. इसके बाद 10 रुपये पेमेंट करने के लिये गुगल पे का उपयोग करने के लिये कहा गया. इसके बाद मोबाइल से रुपये निकासी होने का मैसेज आया. कुल चार बार करके 1.24 लाख की निकासी कर ली गयी.
वहीं दूसरे मामले में जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड पोस्ट ऑफिस रोड के रहने वाले बासु माहेश्वरी का कहना है कि 31 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक लिंक के माध्यम से मैसेज भेजा गया था. उस लिंक पर उन्होंने रात 8 बजे क्लिक कर दिया. इसके बाद रात के 9 बजे के बाद मोबाइल पर रुपये निकासी होने का तीन बार मैसेज आया. इस बीच एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से कुल 1.27 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी थी. रुपये की निकासी होने के बाद बासु ने एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के नंबर पर फोन कर कार्ड को ब्लॉक करवाया. दोनों थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.