जमशेदपुर।
साकची पुलिस ने राजेंद्र नगर निवासी अजय मोदी के घर 2.10 करोड़ की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पूर्व में अजय मोदी के भाई शैलेश मोदी समेत छह लोगों को जेल भेजा था. आरोपितों में ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी परवेज आलम अंसारी, जुगसलाई गरीब नवाज कालोनी निवासी रहमतुल्लाह उर्फ बटकू अंसारी, मानगो रोड नंबर सात निवासी मो अफरोज, बागबेड़ा निवासी निरंजन गौड़ और शेख अब्दुल्ला इसराफिल शामिल थे. इसी मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया था. घटना में शामिल सन्नी प्रसाद उर्फ टेन्नी और शेख अशफाक जेल में बंद थे. सन्नी को बिष्टुपुर पुलिस ने 24 दिसंबर को चोरी के आरोप में जेल भेजा था, जबकि अशफाक ने पांच जनवरी को ही पुराने चोरी के मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. साकची पुलिस ने गुरुवार को दोनों को 24 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ में दोनों ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने अशफाक के पास से चोरी के पैसों से खरीदी गई एक कार बरामद की जबकि सन्नी के पास से चोरी के गहने बरामद किया। इससे पहले पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के पास से फ्रिज, रुपये, चोरी में इस्तेमाल राड, सीढ़ी समेत अन्य सामान बरामद किया था. अजय मोदी अपने परिवार के संग विगत 29 सितंबर 2022 को छुट्टियां मनाने सिंगापुर गए हुए थे. नौ अक्टूबर को घर वापस लौटे तो चोरी होने की जानकारी मिली.