जमशेदपुर : साकची मंगला हाट पर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदानों ने 15 जनवरी तक पहले की तरह ही दुकान लगाने देने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है। साकची आम ब गान में पहले जगह को चिन्हित करने की मांग दुकानदारों ने की है। वहीं दुकान नहीं लगाए जाने की सूचना पाकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बात की। शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ के बैनर तले बुधवार को दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम को ज्ञापन सौंपने के लिए दिन के 1.30 बजे के बाद रांची के लिए रवाना हो गया।
विशेष पदाधिकारी ने कहा आम बगान में ही लगाएं दुकान
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि आम बगान में जरूरत के हिसाब से जगह है। वहां पर फुटपाथी दुकानदार आसानी से दुकानें लगा सकते हैं। कोरोना को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। प्रसाशन सुझाव दे रहा है। ऐसा करके जनता को बचाने का प्रयास है। जगह चिन्हित करना उच्च स्तरीय निर्णय है। दुकानदार अपनी मांगों को रख सकते हैं। वे उनकी मांगों को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
बगैर सर्वे के नहीं लगाएंगे आम बगान में दुकान
शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ के महामंत्री बिनोद कुमार ने कहा है कि बगैर जगह चिन्हित किए हुए वे साकची आम बगान में दुकानें नहीं लगाएंगे। पहले वहां पर वेंडिंग जोन बनाना होगा। उसके बाद एक-एक दुकानदारों को जगह देकर बैठाना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे भूख-हड़ताल करने को भी बाध्य हो जाएंगे। अपनी मांगों को लेकर वे बुधवार को रांची के लिए रवाना हो गए हैं। वे रांची में सीएम से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराएंगे।
583 दुकानदारों को बसाए जिला प्रशासन
संघ के लोगों का कहना है कि फुटपाथ में कुल 5 83 दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। इसी से उनका परिवार चलता है। फिलहाल उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।