मुम्बई,: मुम्बई सिटी एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच शनिवार को मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेला गया हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। अंक बांटने के बाद मुम्बई सिटी एफसी ने आज एक सीजन में सबसे ज्यादा अंक बटोरने का नया रिकॉर्ड बना लिया है। उसके 43 अंक हो गए हैं। हैदराबाद एफसी के लेफ्ट-बैक आकाश मिश्रा को मुम्बई के तेज-तर्रार विंगर लल्लिंजुआला छांगटे को शांत रखने और दमदार डिफेंडिंग करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस ड्रा के बाद हेड कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स ने इस सीजन में अपने अपराजित रहने का सिलसिला रिकॉर्ड 17 मैचों तक पहुंचा दिया है और वे अंक तालिका के शीर्ष पर बरकरार हैं। मुम्बई सिटी एफसी के 17 मैचों में 13 जीत और चार ड्रा से 43 अंक हो गए हैं। वहीं, आज के ड्रा से हेड कोच मैनोलो मार्कुएज के मौजूदा चैम्पियन भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। हैदराबाद एफसी के 16 मैचों में 11 जीत, तीन ड्रा और दो हार से 36 अंक हो गए हैं।
मैच का पहला गोल 23वें मिनट में आया, जब अर्जेटीनी स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज ने पेनल्टी किक पर स्कोर करके मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। आइलैंडर्स को यह अवसर 22वें मिनट में मिली पेनल्टी किक के रूप में मिला, जब विंगर बिपिन सिंह के हेडर पर गोल पोस्ट के अंदर जाती गेंद को हैदराबाद के राइट-बैक निखिल पुजारी हाथ से रोकने की गलती कर बैठे और रेफरी हरीश कुंडु ने इसे हैंड बॉल मानते हुए न केवल स्पॉट किक की ओर इशारा किया बल्कि निखिल को येलो कार्ड भी दिखाया। इसके बाद डियाज ने सीधी दिशा पर करारा राइट फुटर लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर गुरमीत सिंह गलत अनुमान के साथ अपने दाहिनी ओर डाइव लगा बैठे। यह इस सीजन में डियाज का दसवां गोल था और वह टॉप स्कोरर सूची में एफसी गोवा के स्पेनिश मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना और ईस्ट बंगाल के क्लिटन सिल्वा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गए हैं।
65वें मिनट में मिडफील्डर हितेश शर्मा ने गोल करके हैदराबाद एफसी को बराबरी दिलाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। दाहिने फ्लैंक से बने हमले में मोहम्मद यासिर ने अटैकिंग थर्ड से गेंद को बॉक्स के अंदर थ्रू-पास डाला, जिस पर तेजी से झपटे हितेश ने आगे जाती गेंद के पीछे पोजिशन पर आकर पहले ही टच में करारा राइट फुटर शॉट लगाकर हैदराबाद के लिए अपना पहला गोल कर डाला जबकि मुम्बई सिटी के गोलकीपर पूरबा लछेन्पा आगे स्लाइड करने के बावजूद गेंद को अपने बायी तरफ से गोल जाल में जाने से नहीं रोक सके।
यह इन दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में आठवां मुकाबला था और आज चौथा ड्रा खेला गया। दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। इस तरह दोनों टीमों के बीच इस सीजन में मुकाबलों में पलड़ा बराबरी पर छूटा है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा था।