चाईबासा।
पिछले दिनों रेलवे कॉलोनी में महिला से ठगी कर घर के कीमती सामानों की की गयी लूट मामले को चक्रधरपुर पुलिस और आरपीएफ ने गंभीरता से लिया है. रेलवे कॉलोनी में हो रही चोरी, ठगी और अन्य तरह के अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस के द्वारा रेलवे क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर जाकर लोगों को अपराध से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में चक्रधरपुर पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर चक्रधरपुर के पांच मोड़ में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सहित थाना के अन्य अधिकारी, आरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे. शिविर में लोगों को जानकारी दी गयी की इन दिनों रेलवे कॉलोनी में ठगी करने वाले और अपराध को अंजाम देने वाले घूम रहे हैं. आपकी छोटी सी भूल आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. पुलिस का कहना है की आप अगर सजग रहेंगे तो ऐसे अपराध करने वालों को पुलिस पकड़ कर जेल भेजेगी.
पुलिस के द्वारा लोगों को कई तरह की अलग अलग घटनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान बताया गया की कहाँ किस पीड़ित ने क्या गलती की जिसके कारण वह ठगी चोरी समेत अन्य अपराधिक घटना के शिकार बने. पुलिस ने सभी को अपराध का शिकार बनने से बचने का उपाय बताया साथ ही साथ अपना फोन नंबर भी सार्वजनिक कर मुसीबत में पुलिस की मदद लेने और ख़ुफ़िया जानकारी देकर बढ़ते अपराध में लगाम कसने और अपराधियों को जेल भेजने में मदद करने की अपील की. पुलिस ने कहा की जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा.
पुलिस ने यह भी बताया की लोग अपने अपने घरों में एक-एक सीसीटीवी कैमरे लगाकर खुद की सुरक्षा कर सकते हैं. आज बाज़ार में कई तरह के कम कीमत वाले ब्रांडेड सीसीटीवी कैमरे आ गए हैं जो की आप पर ऑनलाइन 24 घंटे सुरक्षा की नजर बनाये रखता है. अगर आप किसी तरह अपराध के शिकार हो भी जाते हैं तो सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से अपराधी को सलाखों तक पहुँचाया जा सकता है. जिससे अपराध पर भी लगाम लगाने में पुलिस को सहूलियत होगी.